Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए राजनीति के शेर-ए-पूर्वांचल “बच्चा पाठक”

-श्रद्धांजलि सभा
-परिजन वीरेंद्र पाठक टुनजी और भाजपा नेता सियाराम यादव के संयोजन में हुआ आयोजन

बलिया : जनता और नेता के बीच पारिवारिक रिश्ता मानने की परंपरा का निर्वहन करने वाले राजनीति के शेर-ए-पूर्वांचल रहे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री बच्चा पाठक को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक यादव किया गया। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कदम चौराहे पर हुआ।

बच्चा पाठक ऐसे राजननेता थे जिन्हें पूरे क्षेत्र के लोग बाबा कहा करते थे और वो भी लोगों का ख्याल उसी तरह रखते थे। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन और अपने साथ बिताए क्षणों का विस्तार से वर्णन किया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री रहे बच्चा पाठक ने सात या आठ बार बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व किया। पांचवीं श्र्द्धांजलि सभा के संयोजक भाजपा नेता सियाराम यादव रहे जो बच्चा पाठक जी के जमाने में कांग्रेस के नेता थे। स्व. बच्चा पाठक के परिजन व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. विरेन्द्र कुमार पाठक “टुनजी” ने बच्चा पाठक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी स्मृतियों को याद करते हुऐ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पूर्व मंत्री बच्चा पाठक की पुण्यतिथि

इस अवसर पर राजनाथ यादव, विजय शंकर राय, सौरभ पाठक, शशिकांत चतुर्वेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू, जितेन्द्र राय, भाजपा नेता नकुल चौबे, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवध विहारी चौबे, सभासद नगर पालिका ददन यादव, पवन गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अवधेश राय, गणेश पांडेय, अभिषेक सोनी, अपना दल के नेता राहुल, अम्बादत पांडेय, अनिल गुप्ता, भाजपा ने नगर महिला अध्यक्ष सोनी तिवारी, व्यापारी नेता अरविंद गांधी, वीपी यादव, विक्की गुप्ता, छोटे लाल यादव, सागर सिंह राहुल, रामेश्वर तिवारी, मुलायम यादव, आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डा. जनार्दन राय एवं संचालन संतोष तिवारी ने किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking