उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का बलिया के लोगों से अनुरोध

-लोकसभा चुनाव 2024

-बलिया संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवारी का एलान कर चुके हैं अमिताभ ठाकुर

बलिया : बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की घोषणा करने वाले अमिताभ ठाकुर ने एक संदेश के माध्यम से लोगों के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया है।

बलिया के लोगों से अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि पर्याप्त साधन, संसाधन तथा अन्य व्यवस्था के नहीं होने के बाद भी बलिया से चुनाव लड़ने की घोषणा हमने की है। हमें पूर्ण विश्वास है कि अपने समर्पण एवं निष्ठा से बलिया की जनता का विश्वास जीतेंगे। कहा हमें उम्मीद नहीं पूर्ण विश्वास है कि बलिया की महान जनता का सहयोग प्राप्त होगा। अमिताभ ठाकुर ने अपना मोबाइल नंबर और ईमेल भी जारी किया है। उनका संपर्क नंबर 9415534526 तथा ईमेल amitabhthakurlko@gmail.com है।