-लोकसभा चुनाव 2024
-सनातन पांडेय, अंबिका चौधरी और नारद राय का नाम पहले से हो विचार में
शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा चुनाव 2024 में बलिया संसदीय सीट से लंबी जद्दोजहाद के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को उम्मीदवार बना दिया। बहुजन समाज पार्टी ने भी लल्लन सिंह यादव को उम्मीदवार बना दिया लेकिन समाजवादी पार्टी अभी की जद्दोजहदस्थिति में ही है। पब्लिक में इस बात की बड़ी चर्चा है कि समाजवादी पार्टी बलिया लोकसभा सीट पर घोसी के सांसद अतुल राय को मैदान में उतर सकती है अतुल राय के नाम की चर्चा बहुत जोरों पर है।
समाजवादी पार्टी में 2019 लोकसभा चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन किया था और बलिया सीट उसके कोटे में थी। बलिया लोकसभा सीट से सपा ने पूर्व विधायक सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया था। सनातन पांडेय भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त से बड़े मनोयोग से लड़े और बहुत कम वोटो से ही चुनाव हारे। चुनाव बाद सनातन पांडेय पार्टी के कार्यों में लगातार जुटे रहे। चर्चा थी कि दोबारा पार्टी इन्हीं पर विश्वास जताएगी। इसी बीच जब चुनावी दौर शुरू हुआ तो पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह भी उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल हो गए। पार्टी अभी उम्मीदवार नाम पर विचार कर ही रही थी कि अचानक एक नाम प्रकट हो गया और वह नाम है घोसी से बसपा सांसद अतुल राय का। गुरुवार को पब्लिक में इस बात की बड़ी चर्चा है कि अतुल राय बलिया लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं। ऐसे में देखना है कि पूर्व में कतारबद्ध सनातन पांडेय, अंबिका चौधरी और नारद राय पर में किसी पर पार्टी विश्वास करती है या अतुल राय को लॉन्च करती है।