-भव्यतम आयोजन
-राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी ने भाई-बहनों को तिलक लगा दिया ईश्वरीय सौगात
शशिकांत ओझा
बलिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया में बड़े ही धूमधाम के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाया गया। शाखा प्रभारी राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी ने सभी भाइयों व बहनों को तिलक लगा ईश्वरीय सौगात दिया।
पुष्पा दीदी ने बताया कि हम सभी आत्माएं ज्ञान गंगा और जमुना है। हमें गंगा जमुना की तरफ पवित्र रहते हुए अन्य आत्माओं को पावन पवित्र बनाने का भी कार्य करना है। दीदी ने भैया दूज का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि बहनों द्वारा भाई के माथे पर तिलक लगाना, विजय की कामना करना है। साथ ही साथ आप सभी भाई स्वस्थ रहें, सुखी रहें, समृद्ध रहे यही कामना रहती है।
मुंह मीठा कराना मधुर वाणी से अच्छे विचारों द्वारा कार्यों को करना और अपने मन के विकारों को अंदर से मिटाना पवित्र आत्मा बन कर सभी आत्माओं को पवित्र बनाना है। राजयोगिनी बीके समता दीदी ने भैया दूज के अवसर पर प्रभु दर्शन भवन में मौजूद सभी भाई बहनों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए भैया दूज के आध्यात्मिक रहस्य को विस्तार से बताया। इस दौरान राज योगी बीके अजय भाई, श्रीराम भाई, वकील राज किशोर सिंह, मोहन पांडेय, शिवदास भाई, मीडिया प्रभारी वी के अनिल कुमार सहित दर्जनों भाई-बहन मौजूद रहे।