-सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
-लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को जिलाधिकारी ने लगाई कड़ी फटकार
-परिवहन, बिजली, पुलिस विभाग को प्रवर्तन कार्य तेज करने का दिया निर्देश
शशिकांत ओझा
बलियाः जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए हर सुधारात्मक कदम उठाने पर विशेष बल दिया गया। इस दिशा में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि कम से कम साईन बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप, संकेत चिन्ह आदि जैसे छोटे कार्यों को हर हाल में करा दें। विद्यालयों में चलने वाले वाहनों के फिटनेस पर भी विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लोनिवि को जो निर्देश दिए गए थे, उसका अनुपालन अभी नहीं दिख रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए लोनिवि के अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि कम से कम छोटे कार्य जैसे साईन बोर्ड, रम्बल स्ट्रीप, संकेत चिन्ह आदि को तत्काल कराकर अवगत कराएं। अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध शासन में पत्र भेजने की हिदायत दी। एआरटीओ अरूण राय को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि विद्यालयों में फिट वाहन ही चलें। इसलिए समय-समय पर उन वाहनों का फिटनेस टेस्ट किया जाए।
किसी भी हाल में अनफिट वाहन से बच्चे स्कूल नहीं जाएं। इसको लेकर सरकार भी चिंतित है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक भी कम से कम हर तिमाही कर लिया जाए। प्रवर्तन कार्य पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन कार्य से जुड़े सभी विभाग जैसे परिवहन, पुलिस, विद्युत, व्यापार कर आदि इस कार्य में तेजी लाएं। सीएम डैशबोर्ड पर प्रवर्तन कार्य में जनपद की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसमें जल्द सुधार नहीं हुआ तो सम्बन्धित की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।