-समाजसेवा का एक और अध्याय
-लखनऊ के चिकित्सकों ने हजारों मरीजों का किया निशुल्क जांच और इलाज
शशिकांत ओझा
बलिया : समाज सेवा के लिए पूर्वांचल में विख्यात राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन द्वारा पूर गांव में निशुल्क स्वास्थ्य लगाया गया। शिविर में लखनऊ के चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। जांच के बाद दवा का भी वितरण हुआ।
अति विशिष्ट श्रेणी के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही हजारों की उपलब्ध हुई। पंक्तिबद्ध होकर सबसे पहले लोगों ने अपना पंजीयन कराया। पंजीयन के बाद अपने-अपने रोग से संबंधित चिकित्सकों के सामने कतारबद्धद हुए। चिकित्सकों ने इलाज करते हुए उन्हें आवश्यक जांच के लिए रेफर किया। उसके बाद पैथोलॉजी में जांच हुई। जांच रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों ने मरीजों को दवा लिखा। कैंप में निशुल्क दवा का भी वितरण हुआ। सनद रहे राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन ने लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर को अपना हब बनाते हुए उसे पूरा स्वस्थ करने का जिम्मा लिया है।
अब तक 28 जगह इस तरह के शिविर आयोजित हो चुके हैं। और डेढ़ लाख मरीजों का इलाज भी हुआ है। राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन बेल्थरारोड के पास जमीन लेकर एक आरोग्यधाम नामक अस्पताल भी बनना चाहता है जहां आने वाले सभी लोगों का निशुल्क इलाज हो सके।