Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सब जूनियर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में चमके सितारे

-कराटे प्रतियोगिता

-जनपद न्यायाधीश ने किया कराटे प्रतियोगिता का उद्घाटन

-स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं का स्टेट का रास्ता साफ

शशिकांत ओझा

बलिया : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बलिया के तत्वाधान में आयोजित “सब जूनियर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2024″का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने किया। शुभारंभ के उपरांत श्री सिंह ने खिलाड़ियों एवं आयोजक मंडल को संबोधित किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

जनपद न्यायाधीश ने कहा कि जनपद में इतने सारे कराटे प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों को अनुशासित ढंग से एक साथ देखना ही एक अलग उत्साह एवं रोमांच का आभास दिलाता है। प्रतियोगिता में कुल 60 स्वर्ण पदक के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों और स्कूलों के कुल 196 खिलाड़ियों ने सहभाग किया। प्रतियोगिता में शामिल वारेन्या इंटरनेशन स्कूल दुबहड़ , गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल गड़वार, सिटी कान्वेंट स्कूल सहतवार, आरके मिशन स्कूल सागर पाली, सनबीम स्कूल अगरसंडा, सीक्रेट हार्ट स्कूल के अलावे बेलथरा रोड कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपने  खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए पदको पर कब्ज़ा जमाया। प्रतियोगिता में 21 पदकों के साथ ओवर ऑल चैंपियन गुरुकुल विद्यापीठ गड़वार विजेता एवं 19 पदकों के साथ सिटी कान्वेंट स्कूल सहतवार उप विजेता रही। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल खिलाड़ी ही लखनऊ में आयोजित आगामी राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव, जीवन प्रदाता फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित कुमार, डॉक्टर रितेश सोनी व एसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान बाल कृष्ण मूर्ति के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता राम प्रसाद जायसवाल, जीवन प्रदाता के उपाध्यक्ष अनिल सिंह ,गुरुकुल के प्राध्यापक ज्योत्सना तिवारी, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला, गोमती सिटी लखनऊ के निदेशक आरजू सिंह आदि मौजूद रहे। निर्णायक कि भूमिका में वाराणसी से आमंत्रित विकाश सोनकर, मोनिका कुमारी, अपर्णा सिंह, विकाश पटेल तथा जनपद से मुकेश कुमार, लाल बाबू रावत, नकुल रावत, आरिफ हुसैन रहे।कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल कृष्ण मूर्ति और धन्यवाद ज्ञापन  महासचिव सुमित झा एवं उपाध्यक्ष सुशील उपध्याय ने किया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking