Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

कोतवाल के निलंबन और रोहित यादव पर दर्ज मुकदमा वापसी हेतु सपा करेगी बड़ा आंदोलन

-बोले सपा जिलाध्यक्ष

-कहा सदर कोतवाल है तानाशाह, खुद को मानता पीएम राष्ट्रपति से उपर

शशिकांत ओझा

बलिया : बलिया सदर कोतवाल प्रवीण सिंह और सपा विधायक संग्राम सिंह यादव के बीच का विवाद बड़ा रुप अख्तियार करता जा रहा है। समाजवादी पार्टी इसको लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की रणनीति पर काम कर रही है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने इस बाबत प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया है। समाजवादी पार्टी कोतवाल के निलंबन और रोहित यादव पर दर्ज मुकदमा वापसी से नीचे कुछ बर्दाश्त नहीं करेगी।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि शहर का कोतवाल तानाशाह है और सबको अपमानित करना अपना गर्व समझता है। छात्रनेता को अपनी बात कहने के लिए अपमानित किया। पत्रकारों को भी अपमानित किया। सपा विधायक के पुत्र रोहित यादव को अपमानित करते हुए विधायक संग्राम सिंह यादव को भी अपमानित कर उसने इंतहा कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक से बात किया था पर विधायक पुत्र पर मुकदमा कर पुलिस प्रशासन ने अपनी मंशा जता दी है। शहर का कोतवाल खुद को एसपी, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से उपर मानता है। समाजवादी पार्टी की आवश्यक बैठक एक नवंबर को आयोजित है। सभी वरिष्ठ नेता बैठकर रणनीति तय करेंगे और पुलिस अधीक्षक से वार्ता भी। यदि कोतवाल का निलंबन और रोहित पर दर्ज मुकदमा वापस नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking