Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

मदद संस्थान ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : मानवता की सेवा को समर्पित मदद संस्थान ने इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल बांट कर उनकी मदद की। जनपद के बुलापुर, दादा के छपरा स्थित सुजस वाटिका में मदद संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिले भर के असहाय जरूरतमंदों को ग्राम अध्यक्षों के माध्यम से बुलाया गया था। जिसमें दिव्यांग बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को एक-एक कंबल उपलब्ध कराया गया।

इस मौके पर मदद संस्थान के अध्यक्ष अखिलानन्द तिवारी ने कहा कि मदद संस्थान का मात्र एक उद्देश्य मानवता और इंसानियत की सेवा करना है । कहा कि मदद संस्थान के लोगों को दूर-दूर तक कहीं राजनीति और मान सम्मान की भूख नहीं है। केवल इस संस्थान के माध्यम से कुछ लोगों का दुख दूर हो जाए यही संस्थान बनाने का सफल प्रयास साबित हो रहा है। इस मौके पर बच्चन जी प्रसाद, विवेक सिंह, गणेशजी सिंह, रामजी गिरि, शत्रुघ्न पांडेय, पवन जी महाराज, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र मिश्र, अरविंद पांडेय, शंकर प्रसाद चौरसिया, राधेश्याम सिंह, अखिलेश कुमार, विनोद पासवान, पवन गुप्ता, अभय गिरि, विजय गिरि, नितेश पाठक, गुड्डू सिंह, गोनू पांडेय, धीरज यादव, राकेश पांडेय, विजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking