Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

जिला महिला चिकित्सालय की व्यवस्था देख जिलाधिकारी ने किया संतोष व्यक्त

-जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण

-जिलाधिकारी ने मरीज और तीमारदारों से की बातचीत, दिया सीएमएस को बधाई

शशिकांत ओझा

बलिया : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के ओपीडी रूम, लेबर रूम, ऑपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। 

चिकित्सालय की सीएमएस डा. सुमिता सिन्हा ने जिलाधिकारी को बताया कि चिकित्सालय में सभी व्यवस्थाएं हैं और यहां पर आने वाले मरीजों का समयबद्ध तरीके से इलाज किया जाता है। डीएम ने मरीजों और तीमारदारों से भी इस संबंध में बातचीत की। जिलाधिकारी ने वहां की व्यवस्था देख कर संतोष व्यक्त किया और चिकित्सालय की सीएमएस को बधाई देते हुए उनके कार्य को प्रोत्साहित किया।

 सीएमएस डा. सुनीता सिन्हा ने जिलाधिकारी को बताया कि अभी महिला अस्पताल में बच्चों के एक्सरे के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसके लिए डीएम ने उन्हें निर्देशित किया कि इस संबंध में पत्र शासन को भेजा जाए। साथ ही चिकित्सालय को यदि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो उसके लिए तुरंत उनसे संपर्क किया जाए। लोगों का स्वास्थ्य प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय के सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking