
-दुबहड़ पुलिस को सफलता
गैर प्रांत का अबोध बालक को भी पुलिस ने किया सकुशल बरामद

शशिकांत ओझा
बलिया : गैर प्रांत से आए ईंट भट्ठा मजदूर के अबोध बच्चे को भिक्षावृत्ति के लिए चोरी करने वाले को दुबहड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। अबोध बालक को भी पुलिस ने सकुशल बरामद किया।


थाना दुबहड़ बलिया पर थाना क्षेत्र दुबहड़ स्थित ईंट भट्टे पर झारखण्ड प्रान्त से आकर मजदूरी करने वाले व्यक्ति ने अपने तीन वर्षीय अबोध पुत्र का भट्ठे पर खेलते समय गायब हो जाने के संबन्ध में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उनि विश्वदीप सिंह मामले की विवेचना की द्वारा की जा रही है । अभियुक्त के गिरफ्तारी व अबोध बालक/पीड़ित के सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी व उनि विश्वदीप सिंह द्वारा टीम बनाकर लगातार सुरागरसी की जा रही थी । गुरुवार को थाना दुबहड़ क्षेत्र अन्तर्गत माधोमठ बन्धे वाली पक्की सड़क पर स्थित ईंट भट्ठे के पास से अभियुक्त सोनू यादव उर्फ प्रेमशंकर यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी घोड़हरा थाना दुबहड़ को गिरफ्तार किया गया व गुमशुदा अबोध बालक को सकुशल बरामद कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा अबोध बच्चे को दिल्ली में ले जाकर भिक्षा मंगवाने की बात स्वीकार की गई। वैधानिक कार्यवाही कर अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के सिपुर्द किया।