Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भारत सरकार की अग्रणी योजनाओं को लागू करने में डाक विभाग की अहम भूमिका

-बोले पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव 

-पोस्टमास्टर जनरल ने बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा

-डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को बना रहा व्यापक

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : डाक विभाग प्रधानमंत्री मोदी की “डिजिटल इण्डिया” और “वित्तीय समावेशन” संकल्पना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। उक्त बातें वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहीं। वे मंगलवार को बलिया मंडल कार्यालय के निरीक्षण में थे।

डाक अधीक्षक, बलिया मण्डल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने बलिया प्रधान डाकघर का विजिट भी किया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। डाक अधीक्षक हेमंत कुमार ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए बलिया में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाक सेवाओं ने जन सरोकार के साथ नित्य नए आयाम रचे हैं।  भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है।

डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान बचत पत्र, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं।

आईपीपीबी में खाता होने पर डाकघर की सुकन्या, आरडी, पीपीएफ, डाक जीवन बीमा में भी ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है। श्री यादव ने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, बलिया के सभी शाखा डाकघरों को दर्पण प्रोजेक्ट के तहत हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की “डिजिटल इण्डिया” के तहत की गई पहल हैं।  पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधीक्षक कार्यालय में बैठक कर चालू वित्तीय वर्ष में बलिया में डाक सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की। डाकघरों में हर वर्ग और उम्र के हर पड़ाव के लिए अलग-अलग बचत और बीमा योजनाएँ हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। बलिया के डाकघरों में डाकघरों में अब तक 7.6 लाख बचत खाते, 1.72 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते, 68 हज़ार सुकन्या समृद्धि खाते एवं 4,450 महिला सम्मान बचत पत्र  खाते खोले गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बलिया मंडल में बचत बैंक सेवाओं से 10.80 करोड़  का राजस्व प्राप्त हुआ, जो वाराणसी परिक्षेत्र में सर्वाधिक है। डाक जीवन बीमा में 3.31 करोड़ व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 2.02 करोड़ रुपये का कुल प्रीमियम जमा हुआ। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ एवं ‘महिला सशक्तिकरण’ को बढ़ावा देते हुए बलिया में अभी तक 224 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम’ और 07 गाँवों को ‘सम्पूर्ण महिला सम्मान बचत ग्राम’ बनाया जा चुका है। 83 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ और 17 गाँवों को फाइव स्टार विलेज भी बनाया जा चुका है।

प्रधान डाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से बलिया में इस साल 5 हजार से ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। 67 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया, वहीं 61 हजार लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अधीक्षक डाकघर कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष के शेष माह में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया। इस अवसर पर डाक अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक आरके चौहान, सहायक अधीक्षक संकठा प्रसाद राय, श्यामा चरण मिश्रा, उपमंडलीय निरीक्षक अंगद कुमार यादव, प्रवीण कुमार, सतीश यादव, दिलीप पाण्डेय, अनिकेत रंजन, पोस्टमास्टर बलिया प्रधान डाकघर अब्दुल कलाम, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking