-प्रतिभा सम्मान समारोह
-विकास भवन के एनआईसी सभागार में हुआ आयोजन, जिलाधिकारी मुख्य अतिथि
-प्रदेश स्तरीय मेरिट चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र, एक लाख का चेक और टैबलेट
-जनपद स्तरीय चयनित छात्रों को प्रशस्ति पत्र, 21 हजार का चेक व टैबलेट
शशिकांत ओझा
बलिया : यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और यूपी संस्कृत शिक्षा बोर्ड परीक्षा की टाप मेरिट (प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय) में स्थान सुरक्षित करने वाले मेधावियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। प्रदेश स्तरीय सूची में शामिल मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट और एक लाख का चेक तथा जनपदस्तरीय सूची में शामिल मेधावियों को प्रशस्ति पत्र, टैबलेट व 21 हजार रुपये का चेक जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह के क्रम में ही विकास भवन सभागार में जनपदीय सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। उसके बखद जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मेधावियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले मेधावियों में हाईस्कूल के सत्यम पांडेय, दीपक पाठक, रघुबीर, सुमित कुमार सहित 11 छात्रों शामिल रहे।
इंटरमीडिएट के अंजली, अंकित वर्मा, मोहनी गोंड सहित 10 छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा मेरिट में आये हुए छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावकों/शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्रों को मेरिट लिस्ट में आने के लिये बहुत-बहुत बधाई। कहा कि अभी आगे और लम्बी यात्रा तय करनी है। सभी छात्र अपने लक्ष्य तय कर आगे बढ़े, उसके लिये कड़ी मेहनत करें। सभी छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त गतिविधियां भी संचालित करते रहें।