-मिली बड़ी सफलता
-विकासखंड रेवती के भोपालपुर निवासी पूर्व जेसीओ उदय मिश्रा के पौत्र हैं नीरव
शशिकांत ओझा
बलिया : सेना के पूर्व कैप्टन के पुत्र नीरव मिश्रा ने जेईई एडवांस की परीक्षा में 4557 वीं रैंक प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है। बलिया के विकासखंड रेवती अन्तर्गत भोपालपुर निवासी सेना के सेवानिवृत्त जेसीओ उदय प्रकाश मिश्र के पौत्र तथा पूर्व कैप्टन के पुत्र की शानदार सफलता पर चहुंओर खुशी का माहौल है। इष्ट मित्र सफल पुत्र के साथ-साथ माता पिता और दादा को भी बधाई दे रहें है।
नीरव प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पुष्पेन्द्र तिवारी “सिन्धु” का भांजा है। नीरव शुरू से ही मेधावी छात्र है। वर्ष 2021 में 10वीं की परीक्षा महर्षि विद्या मन्दिर नैनी प्रयागराज से 98 प्रतिशत अंकों के साथ तथा इसी विद्यालय से 2023 में 12वीं की परीक्षा 90 प्रतिशत अंकों के साथ उतीर्ण किया। नीरव का सपना आईआईटियन्स के रूप में देश सेवा का था। बता दें कि नीरव का 2023 में एनडीए में 202वां रैंक प्राप्त किया था लेकिन आईआईटी का सपना पूरा करने के लिए इसे छोड़ दिया था। अपने लक्ष्य के अनुरूप नीरव ने ईमानदारी से तैयारी की और दूसरे प्रयास में सफलता का परचम लहराया।
जेईई मेंस में 98.85 पेरेंसेंटाइल हासिल करने वाले नीरव का रैंक एडवांस की परीक्षा में 4557 है। एक सवाल के जबाब नीरव ने बताया कि इंटर की पढ़ाई के साथ वह जेईई मेंस की परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। हां, इतना जरूर है कि लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से प्रयास किया। परीक्षा परिणाम से वह बहुत खुश है। उसका मकसद आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर देश की सेवा करना है।