Advertisement


7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

देखने लायक था बच्चों का उमंग

-बापू भवन में संकल्प संस्था के ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के समखपन का था मौका

-जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. संजीत कुमार गुप्ता थे मुख्य अतिथि

शशिकांत ओझा

बलिया : अपनी शानदार प्रस्तुति से बच्चों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा। अभिनय, नृत्य, गायन , काव्य रंग, योग जिमनास्ट की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से बच्चों ने बड़ों का दिल जीत लिया।  22 जून को बलिया के बापू भवन मैं बच्चों का उमंग देखने लायक था। अवसर था संकल्प के 25 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के समापन पर आयोजित बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम “उमंग 2023” का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता  रहे।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उदार आनंद सृजनात्मकता की कुंजी है l आज जब सामाजिक घटनाक्रम से बच्चों का जुड़ाव कम होता जा रहा है l ऐसे में संकल्प संस्था और उसकी टीम के द्वारा कला एवं अभिनय के माध्यम से उदार आनंद को बरकरार रखते हुए पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर समझ बनाने की पहल बहुत ही सराहनीय है l हमें युगपुरुष विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए l

परिस्थितियां चाहे जितनी भी विपरीत हो हमें सकारात्मक दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना है l बच्चों की प्रतिभा को देखकर अपने संबोधन में कहा कि ये बच्चे भविष्य में बड़े कलाकार बन सकते हैं । उन्होंने कहा कि  प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर होती है जरूरत है उन प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने की। संकल्प टीम ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें मंच पर प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत कर देना अपने आप में बड़ी बात है। 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, लोक संगीत , भजन , क़व्वाली जैसे सतरंगी कार्यक्रम में अंधेर नगरी , और चीफ की दावत नाटक एवं शंकर रावत के निर्देशन में प्रस्तुत योग जिमनास्ट आकर्षण के केंद्र में रहा । लगभग 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम को देखने के लिए बापू भवन का सभागार अंत तक भरा रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा. जनार्दन राय ने किया।

समारोह में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश सिन्हा,  डा. गणेश पाठक, डा. राजेन्द्र भारती, डा. कादम्बिनी सिंह, अरविंद गुप्ता, शहनवाज अख्तर, सुनील यादव, समीर पाण्डेय, पंकज राय , कृष्ण कुमार यादव, सुनील शर्मा, अरविंद उपाध्याय, डा. इफ्तेखार खान, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन धनंजय राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में कैम्प के  सभी 80 प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।क् वरिष्ठ रंगकर्मी संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking