
-बड़ा यक्ष प्रश्न
-बलिया आबकारी गोदाम से जारी शराब बलिया में ही अवैध, हरियाणा शराब की ट्रक फ्री
शशिकांत ओझा
बलिया : बिहार शराब प्रतिबंधित जिला है। बलिया बिहार से सटा है इसलिए सेंसटिव है। पुलिस शराब को लेकर संवेदनशील भी है पर विडंबना है कि पुलिस और आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली किसी बड़े यक्ष प्रश्न से कम नहीं है।


शराब बिहार भेजना तस्करी है । पुलिस इसको लेकर गंभीर भी है पर पुलिस उस शराब को लेकर गंभीर नहीं है जो हरियाणा या चंडीगढ़ मेड है। पुलिस यूपी एक्साइज ड्यूटी पेड शराब को ही बलिया में अवैध मान चालान करती है। सेल इन यूपी शराब जो आबकारी के गोदामों से उठान होती है जिले में ही जाना होता है जाती भी है पर पुलिस इसे अवैध मान चालान करती है। एक माह में बरामद लगभग सभी शराब बलिया आबकारी अधीकृत गोदाम से ही जारी है।

विडंबना है कि गाजीपुर के रास्ते जिले में दाखिल होकर दो ट्रक शराब जिला पुलिस को छकाते हुए बलिया की सीमा लांघते हुए बिहार चली गयी। बिहार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिहार पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो सवाल उठा कि बलिया से पिकप पर लदी शराब पकड़ में आ जाती है पर दो ट्रक माल टा उसे भनक क्यों नहीं लगा। आखिर पुलिस का मुखबिरी तंत्र कहां सोया था। पुलिस बलिया की शराब बलिया में पकड़ कोटा पूरा करती है और हरियाणा चंडीगढ़ शराब को ग्रीन सिंगनल देती है क्या।
