-ग्रेट एजुकेशन एक्सपो
-पंजीयन कराकर रविवार को कैरियर संजीवनी प्राप्त करें सभी स्टूडेंट
शशिकांत ओझा
बलिया : जानकारी के अभाव में विद्यार्थी निश्चित तौर पर अपने कैरियर की राह से भटक जाते हैं और वे अपने जीवन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते। विद्यार्थियों की इसी समस्या का निदान रविवार को सनबीम स्कूल के कैरियर फेयर में होगा।
बलिया जिले के अगरसंडा ग्राम स्थित सनबीम स्कूल के प्रांगण में करियर मेला ग्रेट एजुकेशन एक्सपो 2023 का आयोजन 08 जनवरी को किया है जिसमे देश के विशिष्ट यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टीट्यूशंस के एजुकेशनल काउंसलर्स एवं विशेषज्ञ जिले के कक्षा 10वीं, 11वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी आवश्यक एवं विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरूण सिंह ने कहा कि कैरियर चुनाव में उचित मार्गदर्शन ना मिल पाने के कारण बलिया शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों को अनेकों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अनेकों कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यह आयोजन इसी निमित है। प्रधानाचार्या डा. अर्पिता सिंह ने कहा कि जिले के सभी विद्यार्थी पंजीयन कराकर बेहतर कैरियर का चयन करें और लाभ लें।