Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सनबीम  स्कूल में खिचड़ी सहभोज, उमड़ा समरसता का अपार भाव

-समरसता का पर्व

-निदेशक डा. अरुण सिंह गामा और प्रिंसिपल डा. अर्पिता सिंह ने परोसा और दिया संदेश

शशिकांत ओझा

बलिया : सामाजिक ताने-बाने को गुड़ रुपी सौहार्द व समरसता का मिठास अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल में  खिचड़ी सहभोज के आयोजन ने और प्रगाढ़ कर दिया। संपूर्ण शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर खिचड़ी, दही संग विविध व्यंजनों का जमकर स्वाद लिया। सनबीम के सद्भाव ने इस पर्व की सार्थकता को समग्र रूप से अपनत्व के कागज पर हर्ष व उल्लास रूपी लेखनी से उकेरा।

खिचड़ी सहभोज की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह “गामा” ने अपने कर कमलों से किया। कहा समरसता उत्पन्न करने वाले पर्वों पर ऐसे आयोजन सदैव होते रहने चाहिए। इससे जहां सहयोग और प्रेम की भावना उभरती है वहीं विसंगति दूर होकर आपसी भाईचारे में वृद्धि होती है। यह सहभोज मानस पटेल पर सदैव अंकित रहेगा। प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने कहा कि यह पर्व विविधता में एकता का संदेश देता है। आपसी विषमता को दूर कर समता का सामंजस्य प्रतिष्ठापित करता है। इस अवसर पर प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय व कोऑर्डिनेटर्स जयप्रकाश यादव, रेनू दुबे, निधि सिंह, टीआई शिव सर्जन सिंह, पवन गुप्ता, नीतीश गुप्ता, शमीम खान और वरिष्ठ शिक्षक डा. नवचंद्र तिवारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *