
शशिकांत ओझा
बलिया : गोविन्दपुर भरौली श्रीनाथ मठ के महंत स्वामी योगेन्द्र गिरि ब्रम्हलीन हो गये वे 90 वर्ष के हो गए थे। भरौली के महावीर घाट पर उन्हें जल समाधि दी गई जिसमें हजारों शिष्य शामिल हुए।


जानकारी के मुताबिक स्वामी योगेन्द्र गिरि आजीवन बाल ब्रह्मचारी थे। उनके गुरु स्वामी सुदर्शन गिरि उनको 4 वर्ष की आयु में उनके माता-पिता से मांग कर लाए थे। 1990 में वे भरौली मठिया की गद्दी पर बैठे उससे पहले उनके गुरु महंत थे। स्वामी जी इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली के शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी थे। योगेन्द्र गिरि की ब्रम्हलीन होने की जानकारी होने पर बक्सर गाजीपुर बलिया जिले के सैकड़ों गांवों के हजारों शिष्यों ने अंतिम दर्शन किया तथा जलसमाधि में शामिल हुए।