Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

पूर्व विधायक और बैरिया थाना प्रभारी के बीच जमकर हुई नोंकझोंक चर्चा में

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और बैरिया थाना प्रभारी रामायण सिंह के बीच थाने में जमकर हुई नोंकझोंक इन दिनों चर्चा का विषय है। पूर्व विधायक ने थाना प्रभारी को जमकर सुनाया तो थाना प्रभारी ने भी उन्हें जमकर सुनाया। क्षेत्र ही नहीं जनपद में इसकी खूब चर्चा हो रही है।

मामला थाना प्रभारी द्वारा भाजपा के एक नेता से बदसलूकी का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री तारकेश्वर गोंड को थाने से भगा दिया था। तारकेश्वर गोंड ने पूर्व विधायक को फोन कर बताया। पूर्व विधायक तुरंत थाने पहुंच गए और इंस्पेक्टर से भिड़ गए।

पूर्व विधायक ने थाना प्रभारी से कहा हमारे नेता को कैसे कह दिया कि थाने से भागो। थाना आपका नहीं है। विधायक ने और भी बातें इंस्पेक्टर से कहीं। थाना प्रभारी रामायण सिंह ने भी सुरेंद्र सिंह से कहा मैं यहां तुम तड़ाक सुनने के लिए नहीं बैठा हूं। आप जनप्रतिनिधि हैं, आपका सम्मान है पर आप भी सम्मान पर ठेस मत पहुंचाइए। कहा मुझे हटाना हो तो हटा दीजिए इसकी चिंता तनिक भी नहीं। क्षेत्राधिकारी ने पहुंच दोनों पक्ष को शांत कराया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking