अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

विहान विद्यापीठ पकड़ी में बड़े ही धूमधाम से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

-विद्यालय के चेयरमैन प्रमोद उपाध्याय ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
-छात्रों की मनोहारी प्रस्तुति ने उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथियों का मन मोहा

शशिकांत ओझा


बलिया : शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विहान विद्यापीठ पकड़ी सागरपाली में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। विद्यालय के छात्रों ने बड़ा ही रोचक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


ध्वजारोहण और दीप प्रज्ज्वलन के बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। नर्सरी से लगाया बड़ी कक्षा के छात्रों ने इतना मोहक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे देख सभी ने मनोयोग से उनकी सराहना करते हुए खूब तालियां बजाईं। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेहतरी देख सभी ने वहां के शिक्षकों और उनकी तैयारी को सराहा। आर्मी के एक शो में जवान की शहादत को बच्चों ने ऐसे प्रस्तुत किया सभी की आंखों में आंसू झलक पड़े। बच्चियों का सामुहिक नृत्य बहुत ही मनोहारी, रोचक व मोहक था। एक छात्रा के भाषण को सुन तो सभी हैरत में पड़ गए, लग ही नहीं रहा था कि वह स्कूली छात्रा है लग रहा था कि कोई विदुषी महिला लोकसभा या राज्यसभा में अपनी बात रख रही हो। चेयरमैन प्रमोद उपाध्याय ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामना देते हुए अपना संदेश दिया। इस दौरान अजय उपाध्याय बबुआ जी, त्रिविक्रम उपाध्याय, शशिकांत ओझा सहित पकड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में विद्यालय परिवार ने धूमधाम से अपने चेयरमैन का जन्मदिन भी मनाया। विद्यालय के प्रबंधक नितीश उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार जताया।