Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

…और सिंदूरदान के वक्त गायब हो गया दुल्हा ही

बलिया : बांसडीह क्षेत्र के एक मंदिर में शादी के दौरान सिंदूरदान के वक्त ही दूल्हा के फरार हो जाने से बवाल मच गया। खोजबीन काफी हुई पर पता उसका पता नहीं चल सका।

बताया जाता है कि दो अलग-अलग क्षेत्रो के रहने वाले युवक व युवती की शादी परिजनों ने तय की थी। तय तिथि के अनुसार वर-वधू पक्ष के लोग वर-वधू के साथ पहले से तय बांसडीह क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में रविवार वैवाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये पहुंचे। लड़की पक्ष ने दूल्हे के परिजनों नाते-रिश्तेदारों के साथ पहुंचे दूल्हा व बारातियों का स्वागत किया और नाश्ता आदि कराया। इसके बाद विवाह की रस्म शुरू हुई। लोगों का कहना है कि दूल्हा मंदिर परिसर में ही बैठकर अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। जब सिंदूरदान का वक्त हुआ तो दूल्हा कही दिखाई नही दिया। उसकी तलाश होने लगी। उसके दोस्तों ने आसपास जाने की बात कही तो इंतजार होने लगा। मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो वह बंद मिला। काफी वक्त बीतने के बाद भी दूल्हा नहीं मिला तो लोग उसकी तलाश करने निकल गये। काफी प्रयास के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। इसके बाद लड़की पक्ष नाराज हो गया। फिर पंचायत हुई जिसके बाद लड़का-लड़की पक्ष ने उपहार व लेनदेन में दिये गये सामानों को एक-दूसरे को लौटा दिया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking