Advertisement
Sunbeam 23-24
logic systems
sunbeam 23-24
logic systems
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
खेल बलिया

खेल से युवाओं में बढ़ता है आपसी समरसता व हौसला : संग्राम

-दौड़ प्रतियोगिता
-गड़वार के बरवां गांव में धावकों ने दिखाया ट्रैक पर अपना दम

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया) : क्षेत्र के बरवां गांव में रविवार को जोश प्रतियोगिता के तहत आयोजित दुधेश्वर नाथ दौड़ प्रतियोगिता में धावकों ने जीत के लिए दमखम दिखाते हुए उम्दा प्रदर्शन किया।

फीता काट उद्घाटन करते पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव

प्रतियोगिता में 200 धावकों ने क्रमशः 400, 800 व 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता व पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने फीता काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से युवाओं में आपसी समरसता व हौसला बढ़ता है। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।1600 मीटर की दौड़ में सोनू यादव (फतेहपुर) प्रथम,
मनीष (कनैला) द्वितीय व डब्लू गौतम (सरया) तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 800 मीटर में संजीत राजभर (फिरोजपुर) प्रथम, चंद्रशेखर बिंद (गोपालपुर) द्वितीय व मनीष कुमार (शेरपुर) तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में तोहिद आलम (बरवां) प्रथम, ओमप्रकाश यादव (एकवारी) द्वितीय व संदीप यादव (पकड़ी) तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 400 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में सुमन यादव (परसिया) प्रथम, सपना यादव (एकवारी) द्वितीय तथा अंशु वर्मा (बरवां) तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेता धावकों को आगामी 20 अक्टूबर को बरवां गांव स्थित दुधेश्वर नाथ बाबा के स्थान पर लगने वाले मेले में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर आयोजक मनोज सिंह चौहान, मनोज शाह, अजय सिंह, प्रमोद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
lalzhari devi mahavidyalaya
r-k-mission
lalzhari-devi-mahavidyalaya
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
Advertisement
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
previous arrow
next arrow

9768 74 1972 for Website Design