

बलिया : शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राम बालक दास जी महाराज की कुटिया के समीप गंगा स्नान करते वक्त एक युवक असंतुलित होकर गंगा नदी में डूब गया। इसकी जानकारी जैसे ही हुई वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। काफी प्रयास के बाद शव बरामद हुआ। परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।

रामपुर उदयभान (चंद्रशेखर नगर पुलिस लाइन के सामने) निवासी सचिन गुप्ता गंगा में डुबकी लगाते समय असंतुलित होकर डूब गया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से तलाश में जुटी है।सचिन के डूबने की सूचना पर पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। तलाश काफी देर क हुई तभी उसका शव बरामद हुआ।



9768 74 1972 for Website Design