Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिला पंचायत अध्यक्ष : बलिया में सत्ता और विपक्ष की सीधी जंग

-सपा से पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद चौधरी हैं उम्मीदवार
-भाजपा से युवा नेता शिवदयाल चौधरी की पत्नी सुप्रिया चौधरी
-सत्ता और विपक्ष की सजी सेनाएं, दोनों दलों में एक से एक योद्धा

बलिया : अपने अनोखे तेवरों के लिए विख्यात बागी जिला के नाम से प्रसिद्ध बलिया जिला एक बार फिर अपने अंदाज में जंग को तैयार हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए सत्ता और विपक्ष की सीधी जंग दिख रही है। सत्ता पक्ष यानी भाजपा ने युवा नेता शिवदयाल चौधरी की पत्नी सुप्रिया को तो विपक्ष यानी सपा ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के पुत्र आनंद को मैदान में उतारा है। सत्ता और विपक्ष की सेनाएं मैदान में डट गयी हैं देखिए तीन जुलाई की बाजी किसके हाथ लगेगी।

बात योद्धाओं की करें तो भारतीय जनता पार्टी में योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, मंत्री उपेंद्र तिवारी, विधायक संजय यादव, मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, सांसद नीरज शेखर, सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, सांसद सकलदीप राजभर, विधायक सुरेंद्र सिंह, विधायक धनंजय कन्नौजिया सहित जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर जुटे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी में पछर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित पूर्व मंत्री नारद राय, मो. रिजवी, सनातन पांडेय, संग्राम सिंह यादव, सुभाष यादव, मनोज सिंह आदि दर्जनों लोग हैं। आनंद के सबसे अहम योद्धा उनके पिता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी हैं जोइस समय किसी दल में नहीं हैं तो सुप्रिया के अहम योद्धाओं में अघोषित रुप से बसपा के जाबांज भी हैं जिनका संकल्प था कि आनंद को जो हराएगा उसी के साथ रहेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि तीन को जंग कौन जितेगा। सत्ता या विपक्ष।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking