


-विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर
-योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर योद्धा को साथ लेकर पहुंचे शेख अहमद अली “संजय भाई”
-लोगों ने दिया आशीष, सपा के अखिलेश यादव जी सीएम संग 2024 में ही बनेंगे प्रधानमंत्री भी
बलिया : मिशन विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच पहुंच कर विधानसभा चुनाव में अपने नेता को सीएम बनाने के लिए लोगों से आशीर्वाद लेने का क्रम जारी है।

विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर में समाजवादी पार्टी के नेता शेख अहमद अली “संजय भाई” यह कार्य प्रतिदिन कर रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के ढोड़ाडीह गांव में संजय भाई पहुंचे और मुफ्ती की डिग्री पाए एक महानतम व्यक्ति को पगड़ी पहना स्वागत किया। संजय भाई के साथ सुरेश ठाकुर योद्धा भी रहे। सुरेश योद्धा जी योगी के हमशक्ल हैं। उन्हें देखने वालों की तादाद ही अधिक रही। भारी समाज में मौजूद लोगों ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी को आशीर्वाद दिया। सभी ने संजय भाई को भी आशीर्वाद दिया और कहा कि अखिलेश यादव जी 2022 में मुख्यमंत्री बनने के साथ 2024 में प्रधानमंत्री भी बनेंगे। सभी ने यह भी कहा कि हमलोगों और अखिलेश यादव जी के बीच माध्यम सदैव आप ही रहेंगे।


