

-आपका नेता आपके द्वार
-समाजवादी पार्टी के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने की जनार्दन जनता से गुहार
बलिया : मिशन 2022 को सफल बनाने और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल राय अभी से दिन रात एक किए हैं।



शनिवार को अपने कर्मक्षेत्र 361 नगर विधानसभा बलिया के ओझवलिया और बजरहा गांव में अनिल राय डोर टू डोर पहुंचे। आपका नेता आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी से मिल आशीर्वाद लिया और 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। अखिलेश यादव जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को याद दिलाते हुए भविष्य की योजना को भी बताया। कहा भारतीय जनता पार्टी देश प्रदेश को पूरी तरह बेचने पर अमादा है। प्रदेश और देश को रोकना अखिलेश यादव जी के संकल्प में है। आप सभी को उनका साथ देना है. सभी जनार्दन जनता ने उन्हें और अखिलेश यादव जी को मनोयोग से आशिर्वाद दिया। अनिल राय के साथ पुर्व प्रमुख गुड्डू राय, ग्रामसभा मोहनछपरा के सम्मानित प्रधान मनीष पाण्डेय, ओझवलिया के सम्मानित प्रधान राजेश वर्मा , बजरहा के प्रधान वीर बहादुर यादव ,रविन्द्र पाठक ,शशिकांत पाठक, श्रीभगवान पटेल, हरख यादव, हृदयानंद राय, अखिलेश सिंह , बरमेश्वर राय , दीपू सिंह, मनु राय, भोला राय, मंगलदेव सिंह , सुदामा पटेल, मुन्ना सिंह , गुप्तेश्वर राय, हरख यादव, रामनाथ यादव, जेपी वर्मा व सभी सम्मानित देवतुल्य क्षेत्रीय जन मौजूद थे।



9768 74 1972 for Website Design