-बेहतर कार्य
-प्रभारी संजय त्रिपाठी और उनके दल ने मिढ्ढा के पास किया गिरफ्तार
बलिया : फेफना थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय त्रिपाठी मय फोर्स ने मुखबीर की सूचना पर दिनेश कुमार सिंह पुत्र रामनाथ सिंह (निवासी हैबतपुर, कोतवाली बलिया) को मिढ्ढा तिराहा के पास गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से 01 जरिकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब व 01 तमंचा तथा जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
सनद रहे दिनेश सिंह पर कोतवाली में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 420, 467, 468, 471, 272/273 भादवि में वांछित है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। फेफना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे चालान न्यायालय कर दिया।