बलिया : विधानसभा क्षेत्र बैरिया (जनपद-बलिया) के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता सूर्यभान सिंह की तबीयत अचानक लखनऊ में खराब हो गई। उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैरिया क्षेत्र में जन-जन के हृदय में स्थान रखने वाले व लोक नायक जय प्रकाश नरायण को अपना आदर्श मानने वाले सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह की तबीयत अचानक बुधवार को लखनऊ मे खराब हो गयी। रात में अचानक उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ गया और वह बेहोश हो गये।आनन फानन मे उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता हास्पिटल मे भर्ती कराया गया। उनका ब्लड प्रेशर अभी भी बढ़ा हुआ है। परिजन परेशान हैं। सूचना पर क्षेत्र के लोग भी परेशान है। जिन जिन पीड़ितों को सूर्यभान सिंह ने द्वाबा में मदद पहुंचाया है, वह पीड़ित परिवार भी उनके बेहतर स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना कर रहे है।