Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

भागड़ नाले में मिला शव, हड़कंप, जुटे लोगों ने की शिनाख्त

बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार से सटे देवकी छपरा गांव के पास भागड़ नाला में एक युवक का शव पानी में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह कुछ युवक मछली मारने के लिए भागड़ नाला के किनारे गए, जहां एक एक शव उतराया देख शोर मचाना शुरू किया। देखते ही देखते काफी लोग वहां एकत्र हो गए। फोर्स के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने शव को बाहर निकलवाकर कब्जे में ले लिया। शव की पहचान जयपाल उर्फ मनसा राम (45) पुत्र मनोहर निवासी बहेटा घाट, थाना बइहर, जिला बालाघाट मध्यप्रदेश के रूप में हुई। वह रानीगंज में बलराम मिश्र के कटरा में रहता था और अगल-बगल सुनार पट्टी के सुनारों के दुकान का कचरा उठाकर नाले में जाकर साफ करता था। उसमें से निकले सोना-चांदी बेचकर पैसा कमाता था, जिसे सोनारों के भाषा में निअड़ीया कहा जाता है।इसकी मौत कैसे हुई? इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो पाएगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking