


बलिया । विधानसभा क्षेत्र 360 फेफना के भाजपा नेता अवलेश कुमार सिंह ने अपने विधानसभा के त्रिकालपुर व दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया।
साथ ही पुन: 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्य को लोगों के बीच बताया साथ ही गांव में होने वाली हर परेशानियों को निवारण करने के लिए गांव के हर लोगों से वार्ता भी किया। त्रिकालपुर गांव में जनसंपर्क के दौरान नमो नारायण सिंह, प्रधान जी , भूलन मधता सिंह गोपाल राय, सोनू सिंह विशाल सिंह रोहित चौबे केडी सिंह व दर्जनों लोग मौजूद रहे।