Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

मनचला रोमियो चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : उप्र राज्य सरकार द्वारा नारी शसक्तिकरण/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी सुरक्षा हेतु चलायी जा रही सफल योजना के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत एक रोमियो दुबहड़ पुलिस के हत्थे लगा।
स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर फब्तीयाँ कसने वाले मनचलों के विरूद्ध गिरफ्तारी हेतु त्वरित सघन अभियान के तहत थाना क्षेत्र दुबहड़ के ग्राम मोहनछपरा संवरूबांध से उनि हरिशंकर मिश्रा द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा दौरान चेकिंग फब्तीयाँ कसने वाले मनचले युवक अरशद इकबाल उर्फ छोटू पुत्र जब्बार अंसारी निवासी उदयपुरा थाना दुबहड़ जनपद बलिया को जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कुछ स्कूली बच्चियों नें शिकायत दर्ज करायी थी को अन्तर्गत धारा 151जा0फौ0 में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को वास्ते हिदायत व पावंदी सक्षम न्यायालय भेजा गया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking