बलिया : जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्र के खिलाफ इन्ही के कार्यालय में सम्बद्ध लिपिक राकेश कुमार की मौत का प्रकरण अब डीआईओएस के लिये खतरे की घण्टी बन गया है । मृतक लिपिक राकेश कुमार की माता ने उनके खिलाफ शिकायती पत्र पुलिस को प्रेषित किया है।
डॉ ब्रजेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया द्वारा राकेश जी के साथ किये गए मानसिक व शारिरिक उत्पीड़न से राकेश की हुई मौत के लिये उन्हें ही दोषी मानते हुए डॉ ब्रजेश मिश्रा डीआईओएस बलिया के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने हेतु आज प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलिया को भेज दिया है ।
यही नही इस पत्र की कॉपी राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, जिलाधकारी बालिया व पुलिस अधीक्षक बलिया को भी प्रेषित कर करके राकेश कुमार की मौत के प्रति उत्तरदायी डॉ ब्रजेश मिश्रा जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का अनुरोध किया है।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking