Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य

मेगा टीकाकरण अभियान में 39,143 लोगों को लगा टीका

-कोरोना बचाव
-जिले में 159 केन्द्रों पर लगाया गया टीका, लोगों में दिखा उत्साह

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : कोरोना को मात देने के लिए सोमवार को ‘मेगा टीकाकरण अभियान’ चलाया गया। जिले के कुल 159 केंद्रों पर 39,143 लोगों को टीका लगाया। इसमें 152 कोविशील्ड व 7 कोवाक्सिन के केंद्र बने थे। इसमें पहला डोज़ 35611 को, जबकि दूसरी डोज़ 1532 लोगों को लगा। टीका लगवाने को लेकर शहर से लेकर गांव तक लोगों में खूब जोश व उत्साह दिखा। विकास खण्ड दुबहड़ के अंतर्गत सबसे ज्यादा 3500 से अधिक टीके लगे।
जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय से लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी अस्पतालों पर टीका लगाया गया। टीका लगवाने के लिए सेंटरों पर सुबह से ही लोगों की लाइन देखने को मिली। टीकाकरण के प्रति जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, बलिया में जन्मे व गल्ली बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता सिद्धान्त चतुर्वेदी ने भी लोगों को टीका लगवाने के प्रति सोशल मीडिया पर जागरूकता सन्देश शेयर किया था। इसका असर भी दिखा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking