Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

राज्यमंत्री आनंद शुक्ल को मनोचिकित्सक के सलाह की जरूरत : कान्हजी

-तीखी सलाह
-राजनीतिक जमीन खिसकी तो अनाप-शनाप बकने लगे मंत्री जी..


बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला की राजनीतिक जमीन खिसक गई है। जिससे उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। इसीलिए वह अनाप-शनाप बक रहे हैं। वह महर्षि भृगु की तपोभूमि के सामाजिक सद्भाव में साम्प्रदायिक विष घोलने का प्रयास कर रहे हैं। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय “कान्हजी” ने जारी अपने एक बयान में कही।

कहा राज्यमंत्री को सर्वप्रथम किसी मनोचिकित्सक से सलाह की आवश्यकता है। सपा प्रवक्ता ने राज्यमंत्री द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दिए गए बयान के संबंध में कहा कि जनपद सहित पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विकासवादी सोच और उनके मुख्यमंत्रित्व काल में कराए गए जनहित के कार्यों के कारण समाजवादी पार्टी के पक्ष में लहर दौड़ रही है। इससे सत्ताधारी दल के मंत्री और विधायक विचलित हो गए हैं और बिना सिर-पैर की बातें बोल रहे हैं। कहा प्रदेश की जनता सब जान चुकी है और इन लोगों का नोटिस नहीं ले रही है। जनता को इंतजार है, तो सिर्फ 2022 में होने वाले विधानसभा के आम चुनाव का। जिसमें हिसाब चुकता होगा। कहा कि लखीमपुर में किसानों पर थार चलाकर रौंदने का, बेहताशा महंगाई का, कोरोना काल में नदियों में तैरती लाशों और उस पर से कफन नोचवाने का, असफल नोटबंदी का, बेरोजगारी का, प्रदेश भर में चलाए जा रहे ठोको नीति का, उन्नाव के पीड़ित का, गोरखपुर में व्यापारी के हत्या का, कर्मचारियों के डीए का, झूठ और जुमले का जनता चुन-चुन कर हिसाब लेगी। इसका परिणाम होगा अहंकारी भाजपा का पतन और समाजवादियों की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking