Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

रिटायर्ड बेसिक से स्नातक शिक्षकों को किया गया सम्मानित

-शिक्षक दिवस पूर्व संध्या
-विधायक सुरेंद्र सिंह ने किया शिक्षकों की मान्यता और भावना का बखान

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

जुनैद अहमद
रतसर (बलिया) : भौतिकता के आंधी मे भारतीयों मुल्यों को संवेदित और सम्बोधित करने का प्रयास शिक्षक सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से किया जाना सराहनीय है। दुनिया में किसी श्रेष्ठ मनुष्य का नाम आता है वह शिक्षक है जो शैतान को इंसान और मनुष्य को महान बनाता है और महान से भगवान बनाता है।
उक्त बातें भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने शनिवार को कही।
वे रक्सा में स्थित किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पुर्व संध्या पर अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान सम्बोधित करते हुए कही।कहा समाज में सर्व श्रेष्ठ शिक्षक ही होता है जिस के शिष्य हंसते हुवे शिष्टाचार से मिलता है। उसी क्रम में काशी हिन्दु विश्वविधालय वराणसी के प्रोफेसर राकेश उपाध्याय ने कहा कि इस बलिया जनपद की भूमि का इतिहास रहा है कि इस माटी के लोग सभी क्षेत्रो में महान विभूतियां पैदा किये है जिन्होंने विश्व में भारत का परचम लहराया है। सह वक्ता पत्रकार विभुति नरायण चतुर्वेदी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के संवेदनशील पहलुओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक ने भी अपना विचार व्यक्त किया । इसी दौरान महाविद्यालय मे संचालित कन्या अभिरक्षा योजना तहत आशुलिपिक अमरेन्द्र प्रताप सिंह को 30 हजार का चेक दिया गया। जून 2021 में रिटायर्ड महाविद्यालय, माध्यमिक,उच्च प्राथमिक, प्राथमिक के 93 शिक्षकों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अध्यक्षता डा. अशोक सिंह और संचालन रुदल प्रताप सिंह ने किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking