Advertisement
Sunbeam 23-24
logic systems
sunbeam 23-24
logic systems
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
बलिया

रोटरी क्लब बलिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैना को दिया स्वास्थ्य उपकरण

-अनोखी पहल
-आक्सीजन कंसंट्रेशन, थर्मल स्केनर, पल्स आक्सीमीटर, मास्क, पीपी किट आदि उपहार में


बलिया : रोटरी क्लब बलिया व रोटरी ई-क्लब डी 3012 के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैना को चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराया गय। जिससे ग्रामीण इलाकों में भी उत्तम चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।
वैना पीएचसी को ऑक्सीजन कंसीट्रेटर ,थर्मल स्कैनर ,फेस मास्क, पीपी किट ,फेस शिल्ड इत्यादि सामग्री रोटरी के सौजन्य से चिकित्सीय मदद हेतु उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर रोटेरियन एसएस श्रीवास्तव ने रोटरी की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। रोटरी का उद्देश्य मानव कल्याण के लिए कार्य करना है। बाढ़ पीड़ित लोगों को इस अवसर पर सहायता उपलब्ध कराई गई।

यह कार्यक्रम रोटरी क्लब बलिया के वर्तमान अध्यक्ष हर्ष श्रीवास्तव ने वैना हॉस्पिटल की व्यवस्था प्रशंसनीय है। स्वास्थ्य केंद्र को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है ।यह क्षेत्रवासियों के लिए अनुकरणीय है। रोटरी क्लब के सहयोग से इसे और भी उन्नत बनाया जाएगा। हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि बहुत जल्द ही यहां पर नवजात शिशु के लिए बेबी वार्मर की व्यवस्था तत्काल कराई जाएगी। रोटरी क्लब ने अन्य जगह की चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराए हैं । इसी क्रम में यह आयोजन भी हुआ है । साथ ही उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ती को भरपूर सहयोग प्रदान किया जाएगा। रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है । यह सभी सहायता अमेरिका द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं ।रोटेरियन डॉक्टर मार्क बेनार्ड इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर निश्चल पांडे की अहम भूमिका है जो बलिया जनपद को उन्नत बनाने के लिए सदा सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर रोटे. अजीत कुमार सिंह (सचिव), रोटे. अमिताभ श्रीवास्तव ,रोटे.अजीत कुमार ,रोटे. राजेश जायसवाल ,रोटे मोहम्मद ताहिर ,आनंद ,शिव शंकर गुप्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
lalzhari devi mahavidyalaya
r-k-mission
lalzhari-devi-mahavidyalaya
previous arrow
next arrow

7489697916 for Ad Booking
Advertisement
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
mditech-seo
creative-digital-marketing-agency
previous arrow
next arrow

9768 74 1972 for Website Design