Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

विधायक संजय यादव संग डा. विपुलेन्द्र प्रताप ने बांटा लाभार्थियों को पक्के छत वाले घर की चाभी

-पीएम सीएम आवास योजना लाभ
-नवानगर, पंदह और मनियर ब्लॉक परिसर में हुआ इस कार्यक्रम का आयोजन
-कार्यक्रम के बाद पंचायत प्रतिनिधियों से मिल प्रताप सिंह ने मांगा स्नेहाशीष

बलिया : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लोगों के लिए बने पक्के आवास की चाभी वितरण का कार्य हुआ। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर में विधायक संजय यादव संग सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए लोगों का स्नेहाशीष ले रहे डा. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह ने लाभार्थियों को चाभी बांटी। उसके बाद प्रमुख और प्रधान आदि से संपर्क कर आशीष स्नेह और समर्थन मांगा।
विधान परिषद सदस्य निर्वाचन के लिए संपर्क कर रहे डा. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह का कार्यक्रम विकासखंड मनियर, नवानगर और पंदह में विधायक संजय यादव संग था। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सहभाग डा. विपुलेन्द्र ने पहले किया। तीनों ब्लॉक मुख्यालय परिसर में चाभी वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के पश्चात डा. विपुलेन्द्र ने विधायक संग क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों से बात की। सभी ने डा. विपुलेन्द्र प्रताप को स्नेह समर्थन देने का वादा भी किया। इस दौरान मनियर के पूर्व प्रमुख कुँवर विजय प्रताप सिंह पप्पू जी, सीयर के ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, नवानगर के ब्लॉक प्रमुख केशव चौधरी,
मनियर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, पन्दह ब्लॉक प्रमुख राघवेन्द्र कुमार यदुवंशी, मैनेजर चौहान मण्डल अध्यक्ष, ओमप्रकाश यादव, अखिलेश सिंह गुडडू, अनिल पांडेय, शोभन राजभर मंडल अध्यक्ष, धनश्याम सिंह, गुड्डू सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामदेव यादव, दिनेश यादव, आदि संग डा. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह की राजनीतिक वार्ता हुई। प्रताप सिंह की टीम केसाथ मुरलीछपरा ब्लॉक के उप प्रमुख सुशील कुमार पांडेय मौजूद रहे

Advertisement

7489697916 for Ad Booking