Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया

शुक्रवार को भी जनता के आशीर्वाद को गांवों में पहुंचे सपा नेता अनिल राय

-जनसंपर्क मिशन 2022
-गांवों में पहुंच बुजुर्गों से मांगा आशीर्वाद, अखिलेश यादव जी को सीएम बनाने का आग्रह
समाजवादी पार्टी की साइकिल गांवों में चल रही अनिल राय संग बहुत ही रफ्तार से

बलिया : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल राय का आशीर्वाद लेने वाला क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। नगर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में भ्रमण कर अनिल राय ने अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। ग्रामीण क्षेत्रों में अनिल राय संग समाजवादी पार्टी की साइकिल वाली रफ्तार बेहतरीन दिखी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

अनिल राय नेता 361 नगर विधान सभा बलिया ने जनसंपर्क एवं जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा माधोमठ, बंधुचक और टेकारी में घर घर जाकर आशीर्वाद लिया और समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। जिसमें प्रमुख रूप से प्रमोद गिरी, जनार्दन गिरि, मिठाई लाल गौड़, पप्पू गिरि, सुभाष गिरि, रास बिहारी गिरि, विष्णु दयाल पांडेय, संतोष पांडेय, सरोज पांडेय, रितिका सैनी, कन्हैया माली, लालू ओझा, भिखारी गिरि, परशुराम यादव, सुनील गिरि, सुरेंद्र जी, वशिष्ट पाठक, गणेश यादव, हलचल गुण, राजनारायण साहनी, अमरनाथ गुप्ता, राधा मोहन, टुनटुन पांडेय, विजय शंकर उपाध्याय, नीतीश गिरि, हदीस अंसारी, सरोज पांडेय, परशुराम यादव, अमित गिरि, अमन गिरि, सागर ननकू ठाकुर, जयराम ठाकुर, पूर्व प्रमुख ज्ञानेन्द्र राय गुड्डू , प्रधान मनीष पांड़ेय, प्रधान मनोज ठाकुर, पूर्व सभासद बृजेश सिंह, हरेंद्र यादय, शैलेश यादय ,मृत्युंजय राय ,एवं सभी समानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking