


-सती माई मंदिर गेट से लटकती मिली लाश
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में शनिवार की सुबह में गांव से बाहर सती माई के मंदिर के गेट के दरवाजे से फांसी के फंदे पर झूलता एक युवक का शव मिला।
मंदिर की तरफ गए किसी व्यक्ति की नजर दरवाजे से लटकते शव के तरफ पड़ी। बात जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई । शव की शिनाख्त गुंजन (28) पुत्र शंभू नाथ राम निवासी मुड़ियारी थाना मनियर के रूप में हुई । किसी ने इसकी सूचना मनियर पुलिस को दी । मनियर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल बलिया भेज दिया । ग्रामीणों का कहना है कि युवक के शरीर पर सफेद धब्बे थे जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो रही थी और वह तनाव में रह रहा था।
9768 74 1972 for Website Design