Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सपा के दिग्गज को उचित माध्यम से आया संदेश, लड़ो चुनाव

-सदस्य विधान परिषद चुनाव
-नेता जी का मन और तैयारी थी विधानसभा की लड़ना पड़ सकता है विधान परिषद चुनाव

शशिकांत ओझा

बलिया : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उचित माध्यम से जिले के एक दिग्गज नेता को विधान परिषद चुनाव लड़ने का संदेश भिजवा दिया है। संदेश मिलने से दिग्गज नेता प्रसन्न नहीं सकते में आ गए हैं। उनका मन और तैयारी विधानसभा चुनाव लड़ने की थी उन्हें अब विधान परिषद चुनाव लड़ना पड़ सकता है।

समाजवादी पार्टी नेतृत्व का संदेश जिले में पहुंच गया है। वाहक ने संबंधित को बता दिया है कि नेतृत्व की यह इच्छा और मंशा है। सपा सुप्रीमो का संदेश जिस नेताजी के पास पहुंचा है उनकी गिनती जिले के टाप समाजवादी पार्टी के नेता में होती है। नेताजी जिले में पूरे फार्म में हैं और विधानसभा चुनाव की तैयारी में हैं। पार्टी उन्हें विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ाना चाह रही है। जिले के दिग्गज श्रेणी के नेताओं का कहना है कि चयनित नेताजी के पास पैसा और चुनावी तजुर्बा है वस एमएलसी चुनाव लड़ और जीत सकते हैं। परंतु नेताजी अपने लोगों से कह रहे हैं स्वयं लड़ना नहीं घर के किसी को लड़ाऊं भी तो परिवारवाद का दोष लगेगा। देखिए क्या होता है। नेताजी नेतृत्व की बात को मानते हैं या अपने दिल दिमाग वाली करते हैं। समाजवादी पार्टी में उस दिग्गज की हालत बहुत ही कश्मकश में है। मिशन 2022 की तैयारी थी 2021 की जंग लड़नी होगी क्या।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking