Advertisement
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया

सपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की सफलता को मनोयोग से जुटे “सूर्यभान”

-रोज ले रहे तैयारियां का जायजा
-जनेश्वर मिश्र की जयंती के दिन उनकी जन्म स्थली शुभनथहीं में होना है आयोजन
-प्रबुद्ध वर्ग से संपर्क कर दे रहे आमंत्रण, बता रहे सम्मेलन आयोजन का महत्व

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया: समाजवादी पार्टी प्रदेश के सभी जनपदों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज करने जा रही है। सम्मेलन की शुरुआत छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जन्म स्थली बलिया जिले के बैरिया विधानसभा स्थित शुभनथहीं गांव से जनेश्वर मिश्र की जयंती के दिन पांच अगस्त को होगा। प्रदेशस्तरीय सपा के पांच ब्राह्मण नेता यहां सहभाग को आ रहे हैं।

यह कहावत है कि कोई आयोजन जहां हो घरवालों पर बड़ा बोझ होता ही है। इसी प्रकार का बड़ा बोझ बैरिया विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता सूर्यभान सिंह पर दिख रहा है। सपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह काफी तत्पर हैं । आलम यह है कि तैयारियों का जायजा भी वे प्रतिदिन ले रहे हैं। विधानसभा के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सम्मेलन में सहभाग के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं और सम्मेलन आयोजित करने का औचित्य बता रहे हैं। सनद रहे कि ज्यादा से ज्यादा प्रबुद्ध समाज के लोगों को इस सम्मेलन के माध्यम से सपा से जोड़ना है। इसी क्रम में सूर्यभान सिंह ने सोमवार को कठहीं, कृपालपुर, करमानपुर सहित कई गांवों में भ्रमण किया। बलिया समाचार ग्रुप को बताया कि सम्मेलन अपने भव्यतम पराकाष्ठा पर पहुंच पूरे प्रदेश में संदेह देगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking