Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य शारदानंद अंचल की मनी 74वीं जयंती

-अंचल की जयंती
-सपा जिला कार्यालय पर हुआ आयोजन, सभी नेताओं ने दी पुष्पांजलि

बलिया : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री स्व. शारदानंद अंचल की 74वीं जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई। इस दौरान जिला भर से जुटे सपा के नेताओं ने अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सर्वश्री सनातन पाण्डेय, जियाउद्दीन रिज़वी, छोटेलाल राजभर, गोरख पासवान, लक्षमण गुप्ता, संजय उपाध्याय, सुशील पाण्डेय”कान्हजी”, वंशीधर यादव, डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह, आचार्य शम्भू यादव,प्रभुनाथ यादव,साथी रामजी गुप्ता, जयप्रकाश यादव, कामेश्वर सिंह, डा. संतोष राम, अनिल राय, अजीत मिश्र, अकमल नईम खा, पूना सिंह, संजय भारती आदि रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव एवं संचालन राजन कनौजिया ने किया और स्व.शारदानंद अंचल के पुत्र पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking