Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

रेवती हाल्ट नहीं अब फिर पूर्ण रेल स्टेशन, सांसद की रेल मंत्री से मुलाकात का दिखा रंग

-जारी हुआ निर्देश

-रेवती रेलवे स्टेशन करीब दस माह से घोषित था हाल्ट स्टेशन थी बहुत दिक्कत

रवींद्र कुशवाहा, सांसद-सलेमपुर

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : छपरा-बलिया रेलखंड के मध्य स्थापित रेलवे स्टेशन रेवती जो लगभग एक वर्ष पहले हाल्ट स्टेशन की श्रेणी में बहाल कर दिया गया था पुनः पूर्ण रेलवे स्टेशन की श्रेणी में बहाल हो गया है। भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद रवीन्द्र कुशवाहा की मुलाकात का रंग दिखा है। रेवती की जनता स्टेशन प्रकृण को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बना रही थी।

संसदीय क्षेत्र के सांसद रवींद्र कुशवाहा ने गत दिनों रेलमंत्री से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के अंदर की रेल समस्याओं के बाबत बात की थी। इसी क्रम में सांसद ने रेवती स्टेशन को हाल्ट की जगह पूर्व की भांति पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग प्रमुखता से की थी। रेलमंत्री ने उनसे एक सप्ताह बाद मिलने की बात भी कही थी। शुक्रवार को सांसद रवींद्र कुशवाहा ने फिर से रेलमंत्री से मुलाकात कर प्रगति जानने का प्रयास किया।

रेलमंत्री ने कहा रेवती को पुनः स्टेशन बहाल कर दिया है। पूर्व की तरह ही वहि सभी सुविधाएं बहाल रहेंगी और रेवती हाल्ट नहीं स्टेशन ही होगा। सांसद ने कहा कि रेलमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया। बताया कि क्षेत्र की जनता की इस समस्या को लेकर मैं बहुत चिंतित था। आज उसका निराकरण हो गया। सांसद ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी ने भी कहा है कि सूचना इस बाबत प्राप्त हो गई है। निर्देश भी शीघ्र ही पहुंच जाएगा।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

One Reply to “रेवती हाल्ट नहीं अब फिर पूर्ण रेल स्टेशन, सांसद की रेल मंत्री से मुलाकात का दिखा रंग

  1. कृपया आधिकारिक सूचना का कोई प्रमाण प्रस्तुत करे।

Comments are closed.