उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का चुनाव 15 मई को

-कृषि भवन बलिया के सभागार में

-आनन फानन में निर्धारित हुई तिथि, 10 मई को जारी हुआ पत्र 15 को चुनाव

शशिकांत ओझा

बलिया : इसे कृषि विभाग में कर्मचारी संगठन में जंग समझा जाए या संगठन प्रमुख की कोई गोपनीय मंशा यह किसी यक्ष प्रश्न से कम नहीं है। कारण की संगठन के जनपद स्तर के संगठनात्मक चुनाव के लिए चिट्ठी 10 मई को जारी होती है और 15 मई को चुनाव की तिथि भी घोषित हो जाती है।

मामला यूपी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसोसिएशन का है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह के हवाले से एक चिट्ठी 10 मई को जारी हुई। चिट्टी में एसोसिएशन के बलिया जनपद संगठन का चुनाव कराने का निर्देश जारी करते हुए चुनाव अधिकारी भी नामित किया गया। निर्देश के क्रम में 15 मई को ही कृषि भवन बलिया के सभागार में मतदान की प्रक्रिया होगी। संगठन ने चुनाव के लिए राजीव कुमार चौबे को चुनाव अधिकारी भी बनाया है। संगठन के सभी पदाधिकारियों से ससमय उपलब्ध कर निर्वाचन की प्रक्रिया को षफल बनाना है।