अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय यादव ने लिया सरयू नदी के कटान का जायजा, दिया आवश्यक निर्देश

-खरीद दियारे में सरकार

-दियारा के कटान क्षेत्र में जिलाध्यक्ष ने किया किसानों पशुपालकों से मुलाकात

-कटान शीघ्र रुके इस संबंध में मौके से ही अधिकारियों को दिया निर्देश

शशिकांत ओझा

बलिया :भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव ने रविवार को सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के खरीद के दियारा क्षेत्र में सरयू नदी में हो रही कटान का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों और पशुपालकों से मुलाकात की। समस्या को जानने के बाद संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया।

कटान का जायजा लेने पहुंचे जिलाध्यक्ष किसानों व पशुपालकों से मुलाकात कर नदी में हो रहे कटान व अन्य समस्याओं से होने वाले नुकसान से रुबरु हुए। विस्तृत जानकारी हासिल करने के बाद नदी में हो रहे कटान को शीघ्र रोकने के लिए मौके से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वही हर साल होने वाले कटान को रोकने के लिए जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से वार्ता कर इसका स्थाई उपाय करने की बात कही। इस मौके पर अनिल पांडेय, पंचानन सिंह, सत्येंद्र राजभर, राहुल, सोनू, विजय बहादुर, अमरनाथ, राजेश साहनी, मंजीत, विनोद, उपेंद्र, जितेंद्र, अखिलेश, विशाल, अनिकेत, महावीर, लक्ष्मी, सुगंध, मिथलेश, मुन्ना, विनोद राजभर आदि उपस्थित रहे।