Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ आस्था का महापर्व छठ

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : उदयाचलगामी (उगते हुए) भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के साथ ही आस्था के महापर्व छठ की पूर्णाहुति हुई। सुबह जैसे ही भगवान का दर्शन शुरू हुआ व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देना शुरू किया। भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत पूर्ण हुआ।

मनीष तिवारी चितबड़ागांव के मुताबिक

छठ पूजा को लेकर रविवार के शाम श्रद्धालु महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगरपंचायत के शास्त्री नगर, छितेश्वर नगर, महावीर घाट,मालवीय नगर सहित दर्जनों घाटों को चेयरमैन अमरजीत सिंह द्वारा छठ व्रत के लिए बहुत ही सुंदर ढंग से सजाया गया था।

शाम तीन बजे से ही घर के पुरुष अपने माथे पर दउरा लिए आगे चले पीछे से घर की महिलाएं छठ गीत गाती अपने अपने छठ घाटों पर पहुंची। जहां पूजन कर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। नगरपंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह, ईओ अनिल कुमार थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी पूरे दलबदल के साथ सतर्कता से चक्रमण करते रहे। इस अवसर पर नगरपंचायत के सभी सभासद व ईओ अनिल कुमार सहित नगरपंचायत के सभी सफाईकर्मी उपस्थित रहे । अकस्मात घटना के लिए टोंस के किनारे बने प्रत्येक घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती कर दी गई थी।

टोंस नदी किनारो पर नदी में नगरपंचायत द्वारा बैरकेटिंग की व्यवस्था कर दिया गया था। नगरपंचायत द्वारा सभी घाटों पर लाइट, टेन्ट की एवं समस्त छठ घाटों का सुन्दरीकरण का कार्य एवं स्वच्छ भारत मिशन नगरीय तहत महापर्व पर जीरो वेस्ट कार्यकम के लिए घाटों पर पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार प्रसार किया गया। उक्त कार्य के लिए नगरपंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ़-सफाई पिछले दस दिनों किया जा रहा था।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking