-बेहतर सलेमपुर उद्देश्य
-आवास पर सभी साथियों संग इस वर्ष को विदाई देते हुए नए वर्ष का किया अग्रिम स्वागत भी
-साथियों से कहा आप मनोयोग से जुट करें कार्य, मौका मिला तो जमाना देखेगा विकास कार्य
शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में जन जन के दिलों पर दस्तक देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने अपने आवास पर ही अपने वरिष्ठ साथियों संग बैठक किया। बैठक का उद्देश्य वर्तमान वर्ष को विदाई और नए वर्ष का अग्रिम अभिनंदन था। योगेश्वर सिंह ने सभी को अपनी मंशा से अवगत कराया। कहा आप मनोयोग से कार्य करें मौका मिला तो हमलोग जमाने और लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर को विकास का दिखाया जाएगा।
अपने आवास पर योगेश्वर सिंह ने अपने वरिष्ठ साथियों को बुलाया। बुलाने का उद्देश्य अपनी बात बताना तथा उनकी बात सुनना था। सभी के साथ संगत में भोजन कर वर्तमान वर्ष को बाय तथा नए वर्ष को हाय करना भी था। योगेश्वर सिंह ने साथियों को बताया कि समाजशास्त्र में स्व सेवा, स्वजन सेना और समाज सेवा का विधान है। अब मैने तीसरे स्टेज समाजसेवा क्षेत्र में कदम बढाने का निर्णय किया है। कहा आपलोगों को साथ लेकर लोकसभा सलेमपुर को सेवा का क्षेत्र बनाया है।
सलेमपुर को बेहतर बनाना हमारा मूल उद्देश्य है। कहा मौका मिला तो सलेमपुर लोकसभा विकास का माडल देखेगी और नहीं तो सेवा का माडल। साथियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी लोग ही हमारे अहम सहयोगी हैं और बस आपको मनोयोग से क्षेत्र में रह कर जनता और योगेश्वर के बीच का माध्यम बनना है। सलेमपुर के किसी को भी कोई परेशानी न है यही आप सभी को देखना है। वरिष्ठ साथियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में प्रधान संघ के संरक्षक चन्द्रकेश सिंह, रविन्द्र सिंह, गुड्डू मिश्रा, शत्रुघ्न सिंह, अजीत, अख्तर, विश्वनाथ खरवार, आरती, अफताब प्रधान, विजेन्द्र, टाईगर, बुचानी, अजय प्रधान, टुनटुन क्षेत्र पंचायत सदस्य, गिरधारी प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य,आदि पांचों विधानसभा से जुड़े 13 विकास खण्ड के सम्मानित जन उपस्थित रहे!