Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

गेट परीक्षा में 122 रैंक हासिल कर अंश यादव ने बढ़ाया जिले का मान

-शानदार उपलब्धि

-विकासखंड सोहांव के पलिया खास (बड़कखेत) का निवासी है अंश

शशिकांत ओझा 

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : आईआईटी संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रम में प्रवेश की अति प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) में 122वां रैंक अर्जित कर अंश यादव ने अपना, अपने परिजनों संग जनपद का नाम प्रतिष्ठित किया है। अंश यादव चितबड़ागांव से सटे पलिया खास का निवासी है।

विकासखंड सोहांव के बड़का खेत पलिया खास के निवासी अभय नारायण यादव और बबीता यादव के पुत्र अंश यादव ने गेट परीक्षा में जनरल श्रेणी के आल इंडिया रैंकिंग में 122वां स्थान अर्जित किया है। अंश ने बीटेक केएनआईटी सुल्तानपुर से किया है। अंश की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है। उसके आवास पर पहुंच उसके परिजनों को लोग शुभकामना दे रहे हैं।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking