Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चित्रकार डा. इफ्तेखार खान ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर छोड़ी अपनी छाप

-जनपद को उपलब्धि

-नोबल टैलेंट इंटरनेशनल अवार्ड 2024 से नवाजे गए डा. इफ्तेखार खान

-जनपद में राजकीय इंटर कालेज के कला शिक्षक हैं डा. इफ्तेखार खान

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : जनपद के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ चित्रकार एवं राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के कला शिक्षक डॉ. इफ्तेखार खान ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है l इनको कला एवं संस्कृति विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवार्ड 2024 से नवाजा गया है।

 इस अंतरराष्ट्रीय विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन नेपाल की प्रसिद्ध संस्था शब्द प्रतिभा बहू क्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा देश विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए साहित्य सृजन कला और संस्कृति के विकास साहित्यिक पर्यटन विकास में नेपाल भारत के बीच मैत्री संबंध विकास के लिए दिया जाता था। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु ने बताया कि पूरे विश्व भर से ऑनलाइन 4500 आवेदन पत्रों में से विगत 8 महीने की चयन प्रक्रिया के बाद केवल 50 प्रतिभाओं को नोबल टैलेंट  इंटरनेशनल अवार्ड 2024 के लिए चयनित किया  गया। जिसमें भारत के 14 राज्यों के योग्यतम प्रतिभाओं को चुना गया। विश्व स्तरीय ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली प्रतिभा सम्मान समारोह “नोबेल टैलेंट इंटरनेशनल अवार्ड 2024” के 50 प्रतिभाओं में से कला और संस्कृति के विकास के क्षेत्र में दो प्रतिभाओं का चयन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश बलिया के राजकीय इंटर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ.इफ्तेखार खान मात्र रहे।

अपने शिक्षक की शानदार उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश कुमार सिंह प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. इफ़्तेख़ार खां जनपद बलिया एवं माध्यमिक शिक्षा के गौरव हैं इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर माध्यमिक शिक्षा बलिया को अपनी कला के हुनर से जनपद, प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित किया है। उनके छात्र कला के क्षेत्र में आईआईटी एवं एनआईडी से एमडेज तथा प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से बीएफए, एमएफए करके राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कंपनी में अपनी सेवा देकर बलिया का नाम रोशन कर रहे हैं l जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने कार्यालय में कला शिक्षक डॉ. इफ़्तेख़ार खान को सम्मानित किया। इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव, अतुल तिवारी, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, ओम प्रकाश  यादव उपस्थित रहे।  राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय, एवं समस्त शिक्षक, कर्मचारियों ने बधाई दिया है।  

Advertisement
7489697916 for Ad Booking